कोरोना वायरस / राज्यपाल लालजी टंडन ने भोजन निर्माण व्यवस्था का लिया जायज़ा

राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में वितरण के लिए बन रहे भोजन व्यवस्था की आज समीक्षा की। राज्यपाल ने पैकेट में रखे भोजन को चखा और भोजन निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को स्वच्छता के नियमों का कड़ा पालन करने, शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। 


राज्यपाल ने कहा कि कोरोना से संघर्ष के इस दौर में हम सबका यह दायित्व है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहें। उन्होंने कहा कि राजभवन द्वारा भोजन वितरण व्यवस्था सांकेतिक पहल है, ता‍कि समाज के समर्थ व्यक्ति इससे प्रेरणा लेकर गरीब, वंचित और जरूरतमंद व्यक्ति के सहयोग और मदद का दायित्व स्वीकार करें। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि आपकी संकटकाल की यह सेवायें राष्ट्र सेवा है।
श्री टंडन ने कहा कि भोजन तैयार करने की आकस्मिक व्यवस्थाओं की तैयारी रखे ताकि आवश्यकता पड़ने पर राजभवन तत्काल प्रशासन को भोजन के पैकेट उपलब्ध करा सकें। श्री टंडन आज प्रात: राजभवन के रसोई घर में पहुंचे। वहाँ भोजन पैकेट में रखी जाने वाली खाद्य सामग्री की जानकारी ली। उनकी स्वच्छता और शुद्धता व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। रसोई घर और पैकेट पैकिंग व्यवस्थाओं, उनकी शुद्धता, स्वच्छता और सेनेटाइजेशन व्यवस्थाओं की समीक्षा की।



Popular posts
कोरोना वायरस / प्रदेश में 1 मार्च के बाद 4415 विदेशी नागरिक आए, 15 फरवरी के बाद12125 विदेश से लौटे भारतीय, सबकी जांच के आदेश
चीन में लॉकडाउन खत्म / वुहान से भी हटाया गया लॉकडाउन, उमड़ पड़ी भीड़; चीन में पहली बार 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं
कोरोनावायरस / दमोह में पुलिसकर्मी लॉकडाउन की ड्यूटी करता रहा, अस्पताल में बेटी की सर्दी-जुकाम से मौत
संक्रमण की चेन / जयपुर में 120 मामले; इनमें 105 पॉजिटिव एक किलोमीटर दायरे में, यहां कर्फ्यू के बाद अब महाकर्फ्यू लगा
Image
प्रधानमंत्री की सांसदों से चर्चा / मोदी ने संकेत दिए- 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन एक साथ नहीं हटेगा; 5 राज्यों के मुख्यमंत्री भी लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं